Friday, 26 June 2015

राघवयादवीयम् स्तोत्रम्

नमोSस्तु रामाय; नमो: केशवम्।

कांचीपुरम के 17वीं शती के कवि वेंकटाध्वरि रचित ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ एक अद्भुत ग्रन्थ है। इस ग्रन्थ को ‘अनुलोम-विलोम काव्य’ भी कहा जाता है। इसमें केवल 30 श्लोक हैं। इन श्लोकों को सीधे-सीधे पढ़ते जाएँ, तो रामकथा बनती है और विपरीत क्रम में पढ़ने पर कृष्णकथा। इस प्रकार हैं तो केवल 30 श्लोक, लेकिन कृष्णकथा के भी 30 श्लोक जोड़ लिए जाएँ तो बनते हैं 60 श्लोक। उदाहरण के लिए देखें :

अनुलोम :
वंदेऽहं देवं तं श्रीतं रन्तारं कालं भासा यः ।
रामो रामाधीराप्यागो लीलामारायोध्ये वासे ॥ 1 ॥

विलोम :
सेवाध्येयो रामालाली गोप्याराधी भारामोराः ।
यस्साभालंकारं तारं तं श्रीतं वन्देऽहं देवम् ॥ 1 ॥

अनुलोम :
साकेताख्या ज्यायामासीद्याविप्रादीप्तार्याधारा ।
पूराजीतादेवाद्याविश्वासाग्र्यासावाशारावा ॥ 2 ॥

विलोम :
वाराशावासाग्र्या साश्वाविद्यावादेताजीरापूः ।
राधार्यप्ता दीप्राविद्यासीमायाज्याख्याताकेसा ॥ 2 ॥

क्या ऐसा कुछ अंग्रेजी में रचा जा सकता है ??
.
.
सम्पूर्ण स्तोत्र इस प्रकार है:-
.

राघवयादवीयम्
.
वंदेऽहं देवं तं श्रीतं रन्तारं कालं भासा यः ।
रामो रामाधीराप्यागो लीलामारायोध्ये वासे ॥ १॥

विलोमम्
सेवाध्येयो रामालाली गोप्याराधी भारामोराः ।
यस्साभालंकारं तारं तं श्रीतं वन्देऽहं देवम् ॥ १॥

साकेताख्या ज्यायामासीद्याविप्रादीप्तार्याधारा ।
पूराजीतादेवाद्याविश्वासाग्र्यासावाशारावा ॥ २॥

विलोमम्
वाराशावासाग्र्या साश्वाविद्यावादेताजीरापूः ।
राधार्यप्ता दीप्राविद्यासीमायाज्याख्याताकेसा ॥ २॥

कामभारस्स्थलसारश्रीसौधासौघनवापिका ।
सारसारवपीनासरागाकारसुभूरुभूः ॥ ३॥

विलोमम्
भूरिभूसुरकागारासनापीवरसारसा ।
कापिवानघसौधासौ श्रीरसालस्थभामका ॥ ३॥

रामधामसमानेनमागोरोधनमासताम् ।
नामहामक्षररसं ताराभास्तु न वेद या ॥ ४॥

विलोमम्
यादवेनस्तुभारातासंररक्षमहामनाः ।
तां समानधरोगोमाननेमासमधामराः ॥ ४॥

यन् गाधेयो योगी रागी वैताने सौम्ये सौख्येसौ ।
तं ख्यातं शीतं स्फीतं भीमानामाश्रीहाता त्रातम् ॥ ५॥

विलोमम्
तं त्राताहाश्रीमानामाभीतं स्फीत्तं शीतं ख्यातं ।
सौख्ये सौम्येसौ नेता वै गीरागीयो योधेगायन् ॥ ५॥

मारमं सुकुमाराभं रसाजापनृताश्रितं ।
काविरामदलापागोसमावामतरानते ॥ ६॥

विलोमम्
तेन रातमवामास गोपालादमराविका ।
तं श्रितानृपजासारंभ रामाकुसुमं रमा ॥ ६॥

रामनामा सदा खेदभावे दया-
वानतापीनतेजारिपावनते ।
कादिमोदासहातास्वभासारसा-
मेसुगोरेणुकागात्रजे भूरुमे ॥ ७॥

विलोमम्
मेरुभूजेत्रगाकाणुरेगोसुमे-
सारसा भास्वताहासदामोदिका ।
तेन वा पारिजातेन पीता नवा
यादवे भादखेदासमानामरा ॥ ७॥

सारसासमधाताक्षिभूम्नाधामसु सीतया ।
साध्वसाविहरेमेक्षेम्यरमासुरसारहा ॥ ८॥

विलोमम्
हारसारसुमारम्यक्षेमेरेहविसाध्वसा ।
यातसीसुमधाम्नाभूक्षिताधामससारसा ॥ ८॥

सागसाभरतायेभमाभातामन्युमत्तया ।
सात्रमध्यमयातापेपोतायाधिगतारसा ॥ ९॥

विलोमम्
सारतागधियातापोपेतायामध्यमत्रसा ।
यात्तमन्युमताभामा भयेतारभसागसा ॥ ९॥

तानवादपकोमाभारामेकाननदाससा ।
यालतावृद्धसेवाकाकैकेयीमहदाहह ॥ १०॥

विलोमम्
हहदाहमयीकेकैकावासेद्ध्वृतालया ।
सासदाननकामेराभामाकोपदवानता ॥ १०॥

वरमानदसत्यासह्रीतपित्रादरादहो ।
भास्वरस्थिरधीरोपहारोरावनगाम्यसौ ॥ ११॥

विलोमम्
सौम्यगानवरारोहापरोधीरस्स्थिरस्वभाः ।
होदरादत्रापितह्रीसत्यासदनमारवा ॥ ११॥

यानयानघधीतादा रसायास्तनयादवे ।
सागताहिवियाताह्रीसतापानकिलोनभा ॥ १२॥

विलोमम्
भानलोकिनपातासह्रीतायाविहितागसा ।
वेदयानस्तयासारदाताधीघनयानया ॥ १२॥

रागिराधुतिगर्वादारदाहोमहसाहह ।
यानगातभरद्वाजमायासीदमगाहिनः ॥ १३॥

विलोमम्
नोहिगामदसीयामाजद्वारभतगानया ।
हह साहमहोदारदार्वागतिधुरागिरा ॥ १३॥

यातुराजिदभाभारं द्यां वमारुतगन्धगम् ।
सोगमारपदं यक्षतुंगाभोनघयात्रया ॥ १४॥

विलोमम्
यात्रयाघनभोगातुं क्षयदं परमागसः ।
गन्धगंतरुमावद्यं रंभाभादजिरा तु या ॥ १४॥

दण्डकां प्रदमोराजाल्याहतामयकारिहा ।
ससमानवतानेनोभोग्याभोनतदासन ॥ १५॥

विलोमम्
नसदातनभोग्याभो नोनेतावनमास सः ।
हारिकायमताहल्याजारामोदप्रकाण्डदम् ॥ १५॥

सोरमारदनज्ञानोवेदेराकण्ठकुंभजम् ।
तं द्रुसारपटोनागानानादोषविराधहा ॥ १६॥

विलोमम्
हाधराविषदोनानागानाटोपरसाद्रुतम् ।
जम्भकुण्ठकरादेवेनोज्ञानदरमारसः ॥ १६॥

सागमाकरपाताहाकंकेनावनतोहिसः ।
न समानर्दमारामालंकाराजस्वसा रतम् ॥ १७॥

विलोमम्
तं रसास्वजराकालंमारामार्दनमासन ।
सहितोनवनाकेकं हातापारकमागसा ॥ १७॥

तां स गोरमदोश्रीदो विग्रामसदरोतत ।
वैरमासपलाहारा विनासा रविवंशके ॥ १८॥

विलोमम्
केशवं विरसानाविराहालापसमारवैः ।
ततरोदसमग्राविदोश्रीदोमरगोसताम् ॥ १८॥

गोद्युगोमस्वमायोभूदश्रीगखरसेनया ।
सहसाहवधारोविकलोराजदरातिहा ॥ १९॥

विलोमम्
हातिरादजरालोकविरोधावहसाहस ।
यानसेरखगश्रीद भूयोमास्वमगोद्युगः ॥ १९॥

हतपापचयेहेयो लंकेशोयमसारधीः ।
राजिराविरतेरापोहाहाहंग्रहमारघः ॥ २०॥

विलोमम्
घोरमाहग्रहंहाहापोरातेरविराजिराः ।
धीरसामयशोकेलं यो हेये च पपात ह ॥ २०॥

ताटकेयलवादेनोहारीहारिगिरासमः ।
हासहायजनासीतानाप्तेनादमनाभुवि ॥ २१॥

विलोमम्
विभुनामदनाप्तेनातासीनाजयहासहा ।
ससरागिरिहारीहानोदेवालयकेटता ॥ २१॥

भारमाकुदशाकेनाशराधीकुहकेनहा ।
चारुधीवनपालोक्या वैदेहीमहिताहृता ॥ २२॥

विलोमम्
ताहृताहिमहीदेव्यैक्यालोपानवधीरुचा ।
हानकेहकुधीराशानाकेशादकुमारभाः ॥ २२॥

हारितोयदभोरामावियोगेनघवायुजः ।
तंरुमामहितोपेतामोदोसारज्ञरामयः ॥ २३॥

विलोमम्
योमराज्ञरसादोमोतापेतोहिममारुतम् ।
जोयुवाघनगेयोविमाराभोदयतोरिहा ॥ २३॥

भानुभानुतभावामासदामोदपरोहतं ।
तंहतामरसाभक्षोतिराताकृतवासविम् ॥ २४॥

विलोमम्
विंसवातकृतारातिक्षोभासारमताहतं ।
तं हरोपदमोदासमावाभातनुभानुभाः ॥ २४॥

हंसजारुद्धबलजापरोदारसुभाजिनि ।
राजिरावणरक्षोरविघातायरमारयम् ॥ २५॥

विलोमम्
यं रमारयताघाविरक्षोरणवराजिरा ।
निजभासुरदारोपजालबद्धरुजासहम् ॥ २५॥

सागरातिगमाभातिनाकेशोसुरमासहः ।
तंसमारुतजंगोप्ताभादासाद्यगतोगजम् ॥ २६॥

विलोमम्
जंगतोगद्यसादाभाप्तागोजंतरुमासतं ।
हस्समारसुशोकेनातिभामागतिरागसा ॥ २६॥

वीरवानरसेनस्य त्राताभादवता हि सः ।
तोयधावरिगोयादस्ययतोनवसेतुना ॥ २७॥

विलोमम्
नातुसेवनतोयस्यदयागोरिवधायतः ।
सहितावदभातात्रास्यनसेरनवारवी ॥ २७॥

हारिसाहसलंकेनासुभेदीमहितोहिसः ।
चारुभूतनुजोरामोरमाराधयदार्तिहा ॥ २८॥

विलोमम्
हार्तिदायधरामारमोराजोनुतभूरुचा ।
सहितोहिमदीभेसुनाकेलंसहसारिहा ॥ २८॥

नालिकेरसुभाकारागारासौसुरसापिका ।
रावणारिक्षमेरापूराभेजे हि ननामुना ॥ २९॥

विलोमम्
नामुनानहिजेभेरापूरामेक्षरिणावरा ।
कापिसारसुसौरागाराकाभासुरकेलिना ॥ २९॥

साग्र्यतामरसागारामक्षामाघनभारगौः ॥
निजदेपरजित्यास श्रीरामे सुगराजभा ॥ ३०॥

विलोमम्
भाजरागसुमेराश्रीसत्याजिरपदेजनि ।
गौरभानघमाक्षामरागासारमताग्र्यसा ॥ ३०॥

॥ इति श्रीवेङ्कटाध्वरि कृतं
श्री राघव यादवीयं समाप्तम् ॥

Thursday, 25 June 2015

Would it be such a loss?

Would it be such a loss ? 

● Would it be such a loss if I didn't read the newspaper at breakfast, 
And talked to my family instead...

● Would it be such a loss if didn't check my mobile every 10 seconds, 
And paid attention to my partner instead...

● Would it be such a loss if I didn't update each activity on Facebook, 
And updated my family about my day instead...

● Would it be such a loss if I didn't spend late nights at work, 
And read bedtime stories to my children instead...

● Would it be such a loss if I didn't attend a party, 
And had dinner at home with my parents instead...

● Would it be such a loss if I didn't stay up late net surfing,
And went for an early morning walk instead...

● Would it be such a loss if I didn't work out in the gym today 
And helped out with the housework instead...

● Would it be such a loss if I didn't what's app my best friend on his birthday, 
And turned up on his doorstep with a cake instead...

● Would it be such a loss if I did my colleague's work, 
And didn't care if he got the credit instead...

● Would it be such a loss if didn't talk on the phone while crossing the road,
And helped someone across instead...

● Would it be such a loss if I didn't care how I looked, 
And cared how I behaved instead...

● Would it be such a loss if I didn't do what I do each day,
And lived life just the way it's meant to be...

बाथरूम का वास्तु

घर में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए वास्तु के नियमों का ध्यान रखना भी जरूरी माना गया है। वास्तु के अनुसार बताए गए उपाय करने पर वातावरण सकारात्मक बनता है और मानिसक शांति प्राप्त होती है। यदि घर में वास्तु दोष होते हैं तो दरिद्रता और मानसिक परेशानियों के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी दुखों का सामना करना पड़ सकता है। इन परेशानियों से बचने के लिए घर के सभी हिस्सों के लिए वास्तु में कई उपाय बताए गए हैं। यहां जानिए बाथरूम से जुड़े कुछ उपाय, जिनसे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है...

1. यदि आप अपने बाथरूम में एक कटोरी में खड़ा यानी साबूत नमक रखेंगे तो आपके घर के कई वास्तु दोष दूर हो जाएंगे। कटोरी में रखा नमक महीने में एक बार बदल लेना चाहिए। खड़ा नमक आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर लेता है और वातावरण को सकारात्मक बनाता है।

2. घर में बाथरूम का नल या किसी अन्य स्थान का नल लगातार टपकते रहता है तो यह बात छोटी नहीं है, वास्तु में इसे गंभीर दोष माना गया है। अत: नल से पानी टपकना बंद करवाना चाहिए।

3. यदि आपके बाथरूम में दर्पण लगा हुआ है तो इस बात का ध्यान रखें कि दर्पण दरवाजे के ठीक सामने न हो। जब-जब बाथरूम का दरवाजा खुलता है, तब-तब घर की नकारात्मक ऊर्जा बाथरूम में प्रवेश करती है। ऐसे समय पर यदि दरवाजे के ठीक सामने दर्पण होगा तो उस दर्पण से टकराकर नकारात्मक ऊर्जा पुन: घर में आ जाएगी।

4. 2-3 दिन में कम से कम एक बार पूरा बाथरूम अच्छी तरह साफ करना चाहिए। बाथरूम यदि एकदम साफ रहेगा तो इसका शुभ असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। साफ-सफाई वाले घरों में देवी-देवताओं की विशेष कृपा रहती है।

5. इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि बाथरूम और कमरे के फर्श के बीच में कुछ दूरी अवश्य हो। बाथरूम और कमरे के फर्श के बीच दूरी बनाने के लिए थोड़ी ऊंची दहलीज बनाई जा सकती है। जब बाथरूम का दरवाजा बंद रहेगा तब दहलीज के कारण दरवाजे के नीचे से भी नकारात्मक ऊर्जा कमरे में प्रवेश नहीं कर पाएगी।
6. बाथरूम में पानी का बहाव उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए। यदि संभव हो तो बाथरूम घर के नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण दिशा) में बनवाना चाहिए। अगर ये संभव न हो तो वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम दिशा) में भी बाथरूम बनवाया जा सकता है।

7. गीजर आदि विद्युत उपकरण अग्नि से संबंधित हैं, अत: इन्हें बाथरूम के आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व दिशा) में लगाएं। बाथरूम में एक बड़ी खिड़की व एक्जॉस्ट फैन के लिए अलग से रोशनदान होना चाहिए। बाथरूम में गहरे रंग की टाइल्स न लगाएं। हमेशा हल्के रंग की टाइल्स का उपयोग करें।

8. यदि बाथरूम का दरवाजा बेडरूम में खुलता हो तो उसे खुला रखने से बचना चाहिए। वैसे तो बेडरूम में बाथरूम नहीं होना चाहिए, लेकिन बेडरूम में बाथरूम है तो उसके दरवाजे पर पर्दा भी लगाना चाहिए। बेडरूम और बाथरूम की ऊर्जाओं का परस्पर आदान-प्रदान हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता।

Sunday, 21 June 2015

वृद्ध होते पिता..... (2)

वक्त के साथ वृद्ध होते पिता,
तुम्हें देखकर,
सभी घड़ियाँ तोड़ने का मन करता है,
ये जो छोटी मुश्किलें
तुम्हारे बड़े जीवट को पस्त करने लगी हैं,
अपने सब सपनों में
तुम्हारी उम्र सहेजने का मन करता है,
अब बहुत से काम मैं कर सकता हूँ,
जो तुम नहीं कर पाते,
तो ये सारी कामयाबी फेंकने का मन करता है,
देर से लौटने पर अब
तुम क्यों नहीं पूछते देरी का कारण,
तुम्हें बहुत से जवाब देने का मन करता है,
तुम्हीं मेरे नायक हो
और सफलताओं के सर्वोच्च प्रतिरूप,
नहीं अच्छा लगता अपने पैर में तुम्हारे जूते पहनना,
तुम्हें वही हिम्मती जवान देखने का मन करता है,
चश्मे के पीछे से झाँकती,
तुम्हारी सिकुड़ी मगर खूबसूरत आँखें,
अख़बार पढ़ती हुई नहीं,
ख्वाब देखती हुई अच्छी लगती हैं,
एक प्यारी-सी शर्त लगाएँ आओ फिर,
सब शर्तों में तुमसे हारने का मन करता है,
तुमसे छिपकर अब कुछ बातें
आहिस्ता होती हैं,
घर में अब कुछ हँसी ठहाके
आहिस्ता होते हैं,
आओ मिलकर हँसें, खेलें खेल पुराने,
हँसते हँसते तुम्हारी गोदी में सिर रखकर,
घंटों रोने का मन करता है,
हर एक कहानी झूठी है,
सब दादी नानी झूठी हैं,
सच वो है बस,
जो तुम बोलो और मैं सुन लूँ,
एक नई कहानी सुनते सुनते
हर रात तुम्हारे पाँव दबाने का मन करता है,
तुम्हारी चुप्पी का यह हर क्षण
एक एक युग से भी लम्बा है,
पुरानी डायरी को खोलो अब,
कुछ गीत तुम्हारे सुनने का मन करता है,
तुम चुके नहीं हो,
बस रुक गए हो,
तुम ढले नहीं हो,
बस थक गए हो,
तुम जागो तो सवेरा हो,
तुम सो जाओ तो अंधेरा हो,
तुममें अब भी शक्ति है,
जीतने की, उड़ने की,
तुममें अब भी शक्ति है,
आसमान रचने की,
कभी घूमने का मन करे तो बताना,
तुम्हारे साथ पैदल चाँद तक चलने का मन करता है।

वृद्ध होते पिता....

वक़्त के साथ वृद्व होते पिता,
आप को देखकर,
सभी घडियां तोड़ने का मन करता है,
ये जो छोटी मुश्किलें,
आपके बड़े जीवट को पस्त करने लगी है,
अपने सब सपनों मे,
आपकी उम्र सहेजने का मन करता है,
अब बहुत से काम मैं कर सकता हूँ,
जो आप नहीं कर पाते,
तो ये सारी कामयाबी फेंकने का मन करता है,
आप से छिपकर अब कुछ बातें
आहिस्ता होती है,
घर मे कुछ हँसी ठहाके
आहिस्ता होते है,
आओ मिलकर खूब हँसे
हँसते हँसते आपकी गोदी मे सिर रखकर,
घंटो रोने का मन करता है,
हर एक कहानी झूंठी है,
सब दादी नानी झूंठी है,
सच तो है बस,
जो आप बोलो और मैं सुन लूँ,
एक नई कहानी सुनते सुनते,
हर रात आपके पाँव दबाने का मन करता है,
आप चुके नहीं हो,
बस रुक गए हो,
आप ढले नहीं हो,
बस थक गए हो,
आप जागो तो सवेरा है,
आप सो जाओ तो अँधेरा है,
आप मे अब भी शक्ति है,
जीतने की उड़ने की,
आप मे अब भी शक्ति है,
आसमान रचने की,
कभी घूमने का मन करे तो बताना,
आप के साथ पैदल,
चाँद तक चलने का मन करता है।।

पिता: प्राण:

पिता: प्राण:
.
पिता हैं एक वृक्ष ,
छत्र -छाया में जिसकी ,
सुकून पाएं हम।

पिता हैं एक आधार ,
सम्बल पाकर जिनका ,
सुरक्षित रहें हम।

पिता हैं एक शक्ति -पुंज ,
संचरित होकर उनसे ,
बलवान बने हम।

पिता हैं प्रेरणा भी ,
धारण कर उनका मार्ग ,
जीवन को सफल करे हम।

पिता हैं ज्ञान – संस्कार भी ,
आदर्शों पर उनके चलकर ,
मानव कहलाये हम।

पिता हैं हमारे सबसे अच्छे मित्र ,
हमराज़, हमदर्द ,हमराह भी ,
मार्ग -दर्शन पाकर जिनकी ,
संघर्षों से विजय पाएं हम।

पिता की अंगुली पकड़ ही तो ,
हमने चलना सीखा।
पिता की आँखों से ही दुनिया को ,
हमने देखना सीखा।
महसूस कर त्याग -बलिदान उनका ,
क्यों न उनके समक्ष शीश झुकाएं हम।

पिता है तो सब कुछ है ,
जीवन है ,और जीवन का आनंद है।
पिता नहीं तो कुछ भी नहीं।
पिता का मूल्य उनसे पूछो ,
जिनके पिता नहीं.
क्योंकि पिता हैं बच्चों के लिए अनमोल।
दुनिया की कोई दौलत नहीं.
तो क्यों न आज के शुभ दिन ,
अपने पिता को शत-शत नमन करे हम।
HAPPY FATHER'S DAY.

Saturday, 20 June 2015

For my sweetheart....

Thanks for making me a Father

At first glance you took my breath away.
And with your smile. My heart.
A simple hello and I was yours.
You had me from the start.

With hand-in-hand you set my path.
Our future painted with your lips.
A highway paved with loving caresses.
On which I've taken many trips.

You changed a child into a man.
And made foolishness retreat.
Then replaced it with maturity.
And children at my feet.

You took the days of loneliness.
Of which I was completely unaware.
And filled them with companionship.
In this lifetime that we share.

It hasn't always been easy.
All roads have ruts and curves.
But each mile's been worth traveling.
Some much more, than I deserve.

Sometimes; with stabbing daggers in our words.
We've caused each other pain.
That turned our heads into a cloud.
And caused our eyes to rain.

But good days, have greater numbers.
And far outweigh the bad.
And I'm thankful for each and every one.
I'm called Sweetheart and a 'Dad.'
.
HAPPY FATHER'S DAY MY LIFE.....
I LOVE YOU, NOW & FOREVER.

For Father-in-law.

To My Father in Law on Father's Day....
You extended a hand in warmth
welcoming me into your family
I was made to feel a sense of belonging
There was never any question
that it would be otherwise
I have been twice blessed through marriage
First, through my wonderful wife
who is by my side, always;
Then through the love of my second family
Of whom you are the patriarch and guiding light
It is so very difficult to express in words
what lies deep in the heart
A simple thank you is never enough
And so on this special day
I can only offer these verses of gratitude
The gifts you have bestowed upon me
can never be fully repaid.
HAPPY FATHER'S DAY.

Letter to my unborn child..

The day I learned that you would be my child.
You are a gift,
And you like all great gifts
Arrived completely unexpected.
You happened while I was busy making plans.
And though I did not ask for you today,
You are as wanted as my next breath.
You were brought to us in the hand of hope
And are the answer to unspoken prayers.
While I do not yet know your name,
You have changed my life forever.
I cannot see you,
Yet, I know you are there.
I cannot touch you,
Yet you have so gently touched my heart.
I cannot hear you,
And yet there is nothing you could say
That would cause me to love you more
Than I do right now.
From love and of love, you have come to be.
And in love, may you always be surrounded.
As the darkness waits to be touched by light,
I wait for you.
As the winter hopes for spring,
I hope for you.
As only a father loves his child,
I love you.

माता-पिता

पिता, पिता जीवन है, सम्बल है, शक्ति है,

पिता, पिता सृष्टि में निर्माण की अभिव्यक्ति है,

 

पिता अँगुली पकडे बच्चे का सहारा है,

पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,

 

पिता, पिता पालन है, पोषण है, परिवार का अनुशासन है,

पिता, पिता धौंस से चलना वाला प्रेम का प्रशासन है,

 

पिता, पिता रोटी है, कपडा है, मकान है,

पिता, पिता छोटे से परिंदे का बडा आसमान है,

 

पिता, पिता अप्रदर्शित-अनंत प्यार है,

पिता है तो बच्चों को इंतज़ार है,

 

पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,

पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं,

 

पिता से परिवार में प्रतिपल राग है,

पिता से ही माँ की बिंदी और सुहाग है,

 

पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है,

पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिति की भक्ति है,

 

पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ति है,

पिता, पिता रक्त निगले हुए संस्कारों की मूर्ति है,

 

पिता, पिता एक जीवन को जीवन का दान है,

पिता, पिता दुनिया दिखाने का अहसान है,

 

पिता, पिता सुरक्षा है, अगर सिर पर हाथ है,

पिता नहीं तो बचपन अनाथ है,

 

पिता नहीं तो बचपन अनाथ है,

तो पिता से बड़ा तुम अपना नाम करो,

पिता का अपमान नहीं उनपर अभिमान करो,

 

क्योंकि माँ-बाप की कमी को कोई बाँट नहीं सकता,

और ईश्वर भी इनके आशिषों को काट नहीं सकता,

 

विश्व में किसी भी देवता का स्थान दूजा है,

माँ-बाप की सेवा ही सबसे बडी पूजा है,

 

विश्व में किसी भी तीर्थ की यात्रा व्यर्थ हैं,

यदि बेटे के होते माँ-बाप असमर्थ हैं,

वो खुशनसीब हैं माँ-बाप जिनके साथ होते हैं,

क्योंकि माँ-बाप के आशिषों के हाथ हज़ारों हाथ होते हैं।

पिता

पिता जीवन है, संबल है, शक्ति है

पिता सृष्टि के निर्माण की अभिव्यक्ति है

पिता उंगली पकड़े बच्चे का सहारा है

पिता कभी कुछ खंट्टा, कभी खारा है

पिता पालन है, पोषण है

परिवार का अनुशासन है

पिता धौंस से चलने वाला प्रेम का प्रशासन है

पिता रोटी है, कपड़ा है, मकान है

पिता छोटे से परिंदे का बड़ा आसमान है

पिता अप्रदर्शित अनन्त प्यार है

पिता है तो बच्चों को इंतजार है

पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं

पिता है तो बाजार के सब खिलौने अपने हैं

पिता से परिवार में प्रतिपल राग है

पिता से ही मां की बिंदी और सुहाग है

पिता परमात्मा की जगत के प्रति आसक्ति है

पिता गृहस्थ आश्रम में उच्च स्थिति की भक्ति है

पिता अपनी इच्छाओं का हनन और परिवार की पूर्ति है

पिता रक्त में दिए हुए संस्कारों की मूर्ति है

पिता एक जीवन को जीवन का दान है

पिता दुनिया दिखाने का अहसान है

पिता सुरक्षा है, सिर पर हाथ है

पिता नहीं तो बचपन अनाथ है

तो पिता से बड़ा अपना नाम करो

पिता का अपमान नहीं, उन पर अभिमान करो .....

A-Z of Income Tax.

A TO Z OF INCOME TAX PROVISIONS AT A GLANCE:

1. Detailed information of Income Tax is available on www.incometaxindia.gov.in

2. As per Income Tax Act, Income is taxable under five heads- Salary, House Property, Business or Profession, Capital Gain and Other Sources.

3. Salaried person must obtain Form 16 from his Employer Every Year.

4. Income Tax Return should be filed by considering Form 16 and other Income.

5. Transport Allowance is exempt up to Rs.1,600 per month.

6. 30% Standard deduction is available on Income from House Property.

7. Income to be considered as deemed let out on second House property.

8. For self-occupied house property, deduction of Interest on Housing Loan is allowed up to Rs. 200,000/- and for other house property actual expenditure of Interest on Housing Loan is allowed.

9. Repayment of Principal amount of Housing Loan is deductible u/s 80C up to Rs.150,000/-.

10. Tax Audit is compulsory if sales turnover exceeds Rs.1 crore in case of business.

11. Tax Audit is compulsory if the Gross Receipts of Professionals exceeds Rs.25 lakhs.

12. If sales turnover is below Rs. 1 crore, then net profit of 8% or higher is to be taken as business income otherwise tax audit is required.

13. The Due Date for Tax Audit and income Tax Return is 30th September.

14. Assessee other than Company and those eligible for Tax Audit are required to file Income Tax Return before 31st of July. Extended date is 31st Aug for F.Y. 2014-15.

15. Accurate Stock Valuation should be done on 31st of March.

16. Cash payment should not be made to a person in single day exceeding Rs.20,000.

17. Cash Payment limit for Transporters is Rs.35,000/-.

18. Loans, deposits and Immovable Properties transactions should
not be carried out above Rs.20,000 in cash.

19. Business loss can be carried forward to Next 8 Years.

20.  Tax Audit applicable assesses should deduct TDS on particular transactions.

21. TDS should be made on the date of Credit or Payment basis of whichever is earlier.

22. TDS payment should be made on or before 7th day of Next Month.

23. TDS Returns are to be filed Quarterly.

24. TDS returns can be revised any number of times.

25. TDS should be deducted and paid if applicable.

26. If TDS is not deducted then deduction of 30% of Expenditure
is not allowed.

27. Late filling of TDS return attracts late filing fees of Rs.200 per day.

28. Long Term Capital Gain will arise if transfer of specified Capital Assets is made after 3 years.

29. Generally Long Term Capital Gains is taxable @ 20%

30. STT paid Long Term Capital Gain on Shares,etc is exempt from Tax.

31. Short Term Capital Gain is Taxable @ 15% if STT is paid.

32. Capital Gain on Immovable Properties is chargeable at Stamp
Duty Value or Selling Price whichever is higher.

33. Dividend received from domestic company is exempt from Tax.

34. Agricultural Income is exempt from Tax.

35. Gifts received form stranger of an Amount exceeding Rs.50,000 is taxable.

36. Income Tax is not chargeable on Gifts received at the time of Marriage, Will, and in case of Succession and from specified relatives.

37. Maximum deduction limit u/s 80C, 80CCC and 80 CCD is Rs.1,50,000.

38. Deduction of Medical Insurance Premium is available up to Rs. 25,000.

39. Deduction of Medical Insurance Premium paid for Parents is available up to Rs. 20,000.

40. Deduction limit of Interest earned on Saving Accnt is up to Rs.10, 000.

41. Income earned by a Minor child is clubbed in the hands of Parents.

42.  Every Taxpayer should verify his Form 26AS.

43. Form 26AS provides the Information regarding the TDS, Advance Tax paid and details of refund.

44. Notice may be sent to the Taxpayer if the Income mentioned in Form 26AS and the Income Tax Return filed is having difference.

45. Basic Exemption Limit for individuals for FY2015-16 is Rs.2,50,000.

46. Basic Exemption Limit for Senior Citizen i.e. above 60 years age is Rs.3,00,000.

47. Basic Exemption Limit for Super Senior Citizen i.e. above 80 years age is Rs.5,00,000.

48. Advance Tax is to be paid if Tax Liability during the year exceeds Rs. 10,000.

49. 12% of Surcharge is applicable if Income Exceeds Rs. 1Crore.

50. Income Tax Return should be filed if Income exceeds Basic Exemption Limit.

51. 30% of Tax applicable on Income of Partnership Firm, Company, LLP etc.

52. For Companies – Minimum Alternate Tax and for other Assesses
– Alternate Minimum Tax rate is 18.5%.

53. Details of all Bank Accounts have to be given in Income Tax return.

54. Passport number is required to be given in Income Tax return.

55. Detail of Fixed Assets held in Foreign Country is required to be given in Income Tax return.

56. If taxable income of Individual is less than Rs. 5 Lakhs then relief of Rs.2,000/- is available in Tax.

57. Aadhar Card No. is required to be mentioned in Income Tax return.

58. E-filling of return is compulsory if income exceeds Rs. 5 lakhs.

59. In Income Tax, E-filling of return can be done for Previous 2 Years only.

60. PAN Card is essential for Taxpayer and it should not be used as Id Proof.

61. From FY 2014-15 Depreciation is to be calculated as per New Companies Act.

62. Domestic Transfer Pricing is applicable on transaction exceeding an Amount Rs.20 Crores.

Hope you will find it useful.

Sunday, 14 June 2015

Stress free private practice.

Testaments for Stress-Free Private Practice"?

1. Keep up your time
Whether patients are present or not go to the clinic at the specified time. So every one will know that you stick to time so they will also follow you. Similarly stop your work at a particular time. Your time should be convenient to you and majority of your patients but not
necessarily all. Even if if you work for 12 hours
from 8 to 8, your time may be inconvenient to
few! So you should draw the line when to stop.
You can not please every body every time.

2. Do not hand over your mobile number freely
to all.
This mobile is for you for your convenience not for the convenience of some one else.

3. Delegate work.
Give responsibilities as well some minor decision taking power to your staff. Like ordering water tank if there is no water; getting some minor work done etc or giving some minor concession like 5% or less than that in the indoor bill etc. So for all these minor things you are not disturbed.

4. Do the regular work you enjoy doing.
For complicated cases call your collegue or friend.
Share the responsibility.

5. Call super specialists and get the work done by them. The quality of the work will be also good and your headache is minimised.

6. Rule of 80:20
80% of your income comes from regular 20% of your routine work. Remaining 20% of income comes from 80% of uncommon or rare work. You can restrict yourself to routine 20% work and still earn good money and refer the remaining 80% to others. It means there is not much financial gain doing an occasional case which saps your energy like ordering new instruments, reading the newer surgery, the tension whether it will go well or not etc. This is called rule of 80:20. Applicable in many situations.

7. Do not live in the hospital or its very close proximity so that patients and relatives want to meet you at odd hours(for you), but right time for them after having finished all their work. And they expect you to see even for minor complaints as they think that you are the duty doctor.

8.SOPs
Have standard operating protocols like what should be done in emergency. What should be done at night if a patient comes, When to call you etc.

9. Do not take any hospital headache to home.
Be a family man. Your hospital staff should not distub you as far as possible for any of their work or hospital work like someone not coming for duty, some body wants emergency leave etc. They all can be delegated to one of them itself.

10. Enjoy and nurture a hobby which you enjoy doing like travelling or photography or teaching or giving lectures or writing etc. Take regular holidays preferably twice a year with your family. One a shorter for a week or so another longer for about two weeks or so. There are many other things in the world to be seen and done when you are still young. Running the hospital is not the only life for you..

Saturday, 13 June 2015

ऐ सुख!

ऐ   "सुख"  तू  कहाँ   मिलता   है,
क्या  तेरा   कोई   स्थायी    पता   है?

क्यों   बन   बैठा   है    अन्जाना,
आखिर   क्या   है   तेरा   ठिकाना?

कहाँ   कहाँ     ढूंढा   तुझको,
पर   तू  न   कहीं  मिला  मुझको।

ढूंढा   ऊँचे   मकानों   में,
बड़ी  बड़ी   दुकानों   में...

स्वादिस्ट   पकवानों   में,
चोटी   के   धनवानों   में...

वो   भी   तुझको     ढूंढ   रहे   थे,
बल्कि   मुझको   ही   पूछ   रहे   थे।

क्या   आपको   कुछ   पता    है,
ये  सुख  आखिर  कहाँ  रहता   है?

मेरे   पास   तो   "दुःख"  का   पता   था,
जो   सुबह   शाम   अक्सर   मिलता  था।

परेशान   हो के   रपट    लिखवाई,
पर   ये   कोशिश   भी   काम  न  आई।

उम्र   अब   ढलान    पे    है,
हौसले    थकान    पे     है...

हाँ   उसकी   तस्वीर   है   मेरे    पास,
अब   भी   बची   हुई   है    आस।

मैं   भी   हार    नही    मानूंगा,
सुख   के   रहस्य   को    जानूंगा।

बचपन    में    मिला    करता    था,
मेरे    साथ   रहा    करता    था...

पर   जबसे    मैं    बड़ा   हो    गया,
मेरा   सुख   मुझसे   जुदा   हो  गया।

मैं   फिर   भी   नही   हुआ    हताश,
जारी   रखी    उसकी    तलाश।

एक   दिन   जब   आवाज   ये    आई,
क्या    मुझको    ढूंढ   रहा  है   भाई!

मैं   तेरे   अन्दर   छुपा    हुआ      हूँ,
तेरे   ही   घर   में   बसा    हुआ    हूँ।

मेरा   नही   है   कुछ    भी    "मोल",
सिक्कों    में   मुझको    न    तोल...

मैं   बच्चों   की    मुस्कानों    में    हूँ,
हारमोनियम   की    तानों   में    हूँ।

अपनों   के   साथ    चाय    पीने   में,
"परिवार"    के   संग   जीने    में...

माँ   बाप   के   आशीर्वाद    में,
रसोई   घर   के  पकवानो   में हू..

बच्चों   की   सफलता   में    हूँ,
माँ    की   निश्छल   ममता  में  हूँ।

हर   पल   तेरे   संग    रहता    हूँ,
और   अक्सर   तुझसे   कहता   हूँ...

मैं   तो   हूँ   बस   एक    "अहसास",
बंद   कर   दे   तु   मेरी    तलाश।

जो   मिला   उसी   में   कर   "संतोष",
आज  को   जी   ले   कल  की न सोच।

कल  के   लिए   आज   को  न   खोना,

मेरे   लिए   कभी   दुखी    न  होना..
मेरे   लिए   कभी   दुखी   न    होना।