Monday 31 August 2015

Happy parenting.

3 unbelievably simple parenting ideas that work

1. Children need a minimum of eight  touches during a day to feel connected to a parent.

If they’re going through a particularly challenging time, it’s a minimum of 12 a day. This doesn’t have to be a big deal; it could be the straightening of a collar, a pat on the shoulder or a simple hug.

2. Each day, children need one meaningful eye-to-eye conversation with a parent.

It is especially important for babies to have that eye contact, but children of all ages need us to slow down and look them in the eyes.

3. There are nine minutes during the day that have the greatest impact on a child:

the first three minutes right after they wake up
the three minutes after they come home from school
the last three minutes of the day before they go to bed
We need to make those moments special and help our children feel loved.
These are simple, right? Nothing really earth-shattering here.

But try it.
1. Whenever u feel like scolding or beating your child, take a deep breath, or count 1-10 and then act.
2. Let's ask them to study their favorite subject on their own..
3. Send them to one exam without studying at all..
4. Remember what our kids are learning in 5th std is taught to 7th std abroad..
5. Lets keep our kids out of unwanted competition.
6. 80% of what kids are learning ,won't be useful to them in future..
7. Our kids can really afford to do whatever they want to do in future .
8. Higher degrees don't guaranty success and happiness..
9. Not all the highly educated people do well professionally.
And not all those who do well professionally are the happiest ones..
10. Kids are always in a party mood.. don't spoil their childhood. Support and let them be what they want to be.

Please Pass this on to as many  parents as u can..
And change the way we look at our kids and their future.

Friday 28 August 2015

Cute messages.....

I miss those long nights on the phone,
I miss not feeling so alone,
I miss the glitter in your gorgeous big brown eyes,
I miss those long goodbyes,
I miss hearing your precious voice,
I miss yelling I love you over all of the noise,
I miss the laughter and smile with every kiss,
I miss your pure sweet taste of bliss,
I miss sleep I loved not getting,
I miss our hands together fitting,
I miss your loving warm embrace,
I miss the angel soft touch of your beautiful face,
I miss you telling me about your crazy days,
I miss telling you goodnight a thousand different ways.
.
.
.
.
.
If I could have ,
I would wish to wake up everyday
To the sound of your breath on my neck,
The warmth of your lips on my cheek,
The touch of your fingers on my skin,
And the feel of your heart beating with mine…
Knowing that I could never find that feeling
With anyone other than you.
.
.
.
.
.
I Promise You That I Will Share All My Thoughts & Feelings With You..
I Promise You That I Will Understand Everything That You Do..
I Promise You That.. I Will Be Completely Honest With You..
I Promise You That I Will Laugh & Cry With You..
I Promise You That I Will Share My Life With You..
But Most Important Of All.....
I Promise You That I Will Love You Forever As My "Best" Buddy.
.
.
.
.
.
What Girl Wants..
She Doesn't Want Any Big Gifts Or Chocolates Daily..
What She Want Is Just One"Hug"From You.
She Doesn't Want Any Big Text Or Lovable Poems From You..
She Will Happy If She Gets Sweet "Good Morning" Text From You.
No Matter How Many Times She Said That She Loves You..
She Just Want To Listen I LOVE YOU From Your Side..
May Be She Texts You Daily And Is Always Ready To Wait For Your Reply..
But What She Wants Is Just One Random Text From You..
And Then She Smiles Like"Aha Awesome"
Little Fights Doesn't Matter For You But Your Every Little Thing Upsets Her Like Hell..
She Cant Forget Easily..
She Is Just Possessive Because She Don't Want To Loose You..
She Doesn't Want Money, Gifts,Chocolates,Or Any Other..
What She Want Is Your "TIME"..

Friday 21 August 2015

She is our responsibility.

She got late at office that day and she had to go home alone.
She started walking towards the auto stand, but it was too late, she had to wait for an auto.
.
.
She felt like someone was following her, she turned back and.....
.
.
.
.
.
‘Bhoo’ he said. She got scared and he laughed out loud. Her office colleague it was. “I’m here because I can’t let you walk alone towards the auto stand and don’t worry I’ll be with you till you get an auto.
You are my responsibility”, he said.
After ten minutes of wait, an auto came but no passenger was in there. She knew that this could probably be the last auto to pass by.
She looked in an uncomfortable manner at the auto driver.
.
.
.
.
“Don’t worry sister, I’ll drop you at your home safely. You are my responsibility” the auto driver said. She sat in.
Her home was in a dark lane, she had to walk almost five minutes in the lane to reach her home.
She entered the lane and a mid-aged man was smoking and looking at her. It was a neighbor.
.
.
.
.
.
He threw the cigarette away and said, “Come I'll walk with you till you reach home. Don’t worry beti you are like my daughter only. You are my responsibility”.
The girl finally reached home safely.
.
.
.
.
.
👉 Every time I gave a pause in the write up, you must have felt that something wrong will happen.
👉 This fear is what our society has given us. It will no longer have an existence if every man be like that office colleague or the auto driver or the neighbour.
👉 Dear men, like your sister, mother and wife are your responsibilities, ‘She’ is your responsibility too.
👉 Understand if you can.

Wednesday 19 August 2015

Not as happy as you....

Nice poem-

"NOT AS HAPPY AS U"

Sometimes in life
We feel so blue,
But someone, somewhere
is not as happy as U.

Somewhere far
At the border
When a soldier sleeps,
Missing his loved ones
He silently weeps.

Somewhere a mother
Painfully sighs,
Coz
Her new born baby
Didnt open her eyes.

Somewhere a poor dad
Silently cries,
When he sees his son
Begging for a bowl of rice.

Somewhere
In an orphanage
A little girl's sad,
When she misses her
mom n dad.

So at times ...
A reason to smile
U may not have any,
Say to urself that ...
U're happier than many.

Coz

Life is beautiful and.
Its not always blue
And someone, somewhere
Is not as happy as U...

Monday 3 August 2015

सर्व धर्म एक समान

मित्रों इस संवाद को ध्यान से पढ़ें और मनन भी करें।
एक संवाद......
मुंशी फैज अली ने स्वामी विवेकानन्द से पूछा :
"स्वामी जी हमें बताया गया है कि अल्लाह एक ही
है।
यदि वह एक ही है, तो फिर संसार उसी ने बनाया
होगा ?
"स्वामी जी बोले, "सत्य है।".
मुशी जी बोले ,"तो फिर इतने प्रकार के मनुष्य क्यों
बनाये।
जैसे कि हिन्दू, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई और सभी
को अलग-अलग धार्मिक ग्रंथ भी दिये।
एक ही जैसे इंसान बनाने में उसे यानि कि अल्लाह
को क्या एतराज था।
सब एक होते तो न कोई लङाई और न कोई झगङा
होता।
".स्वामी हँसते हुए बोले, "मुंशी जी वो सृष्टि कैसी
होती जिसमें एक ही प्रकार के फूल होते।
केवल गुलाब होता, कमल या रंजनीगंधा या गेंदा जैसे
फूल न होते!".
फैज अली ने कहा सच कहा आपने यदि एक ही दाल
होती तो खाने का स्वाद भी एक ही होता।
दुनिया तो बङी फीकी सी हो जाती!
स्वामी जी ने कहा, मुंशीजी! इसीलिये तो ऊपर
वाले ने अनेक प्रकार के जीव-जंतु और इंसान बनाए
ताकि हम पिंजरे का भेद भूलकर जीव की एकता को
पहचाने।
मुशी जी ने पूछा, इतने मजहब क्यों ?
स्वामी जी ने कहा, " मजहब तो मनुष्य ने बनाए हैं,
प्रभु ने तो केवल धर्म बनाया है।
"मुशी जी ने कहा कि, " ऐसा क्यों है कि एक मजहब
में कहा गया है कि गाय और सूअर खाओ और दूसरे में
कहा गया है कि गाय मत खाओ, सूअर खाओ एवं
तीसरे में कहा गया कि गाय खाओ सूअर न खाओ;
इतना ही नही कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि मना
करने पर जो इसे खाये उसे अपना दुश्मन समझो।"
स्वामी जी जोर से हँसते हुए मुंशी जी से पूछे कि, "क्या ये सब प्रभु ने कहा है ?"
मुंशी जी बोले नही,"मजहबी लोग यही कहते हैं।"
स्वामी जी बोले, "मित्र! किसी भी देश या प्रदेश
का भोजन वहाँ की जलवायु की देन है।
सागरतट पर बसने वाला व्यक्ति वहाँ खेती नही कर
सकता, वह सागर से पकङ कर मछलियां ही खायेगा।
उपजाऊ भूमि के प्रदेश में खेती हो सकती है।
वहाँ अन्न फल एवं शाक-भाजी उगाई जा सकती है।
उन्हे अपनी खेती के लिए गाय और बैल बहुत उपयोगी
लगे।
उन्होने गाय को अपनी माता माना, धरती को
अपनी माता माना और नदी को माता माना ।
क्योंकि ये सब उनका पालन पोषण माता के समान
ही करती हैं।"
"अब जहाँ मरुभूमि है वहाँ खेती कैसे होगी?
खेती नही होगी तो वे गाय और बैल का क्या करेंगे?
अन्न है नही तो खाद्य के रूप में पशु को ही खायेंगे।
तिब्बत में कोई शाकाहारी कैसे हो सकता है?
वही स्थिति अरब देशों में है। जापान में भी इतनी
भूमि नही है कि कृषि पर निर्भर रह सकें।
"स्वामी जी फैज अलि की तरफ मुखातिब होते हुए
बोले, " हिन्दु कहते हैं कि मंदिर में जाने से पहले या
पूजा करने से पहले स्नान करो।
मुसलमान नमाज पढने से पहले वजु करते हैं।
क्या अल्लाह ने कहा है कि नहाओ मत, केवल लोटे भर
पानी से हांथ-मुँह धो लो?
"फैज अलि बोला, क्या पता कहा ही होगा!
स्वामी जी ने आगे कहा,नहीं, अल्लाह ने नही कहा!
अरब देश में इतना पानी कहाँ है कि वहाँ पाँच समय
नहाया जाए।
जहाँ पीने के लिए पानी बङी मुश्किल से मिलता
हो वहाँ कोई पाँच समय कैसे नहा सकता है।
यह तो भारत में ही संभव है, जहाँ नदियां बहती हैं,
झरने बहते हैं, कुएँ जल देते हैं।
तिब्बत में यदि पानी हो तो वहाँ पाँच बार व्यक्ति
यदि नहाता है तो ठंड के कारण ही मर जायेगा।
यह सब प्रकृति ने सबको समझाने के लिये किया है।
"स्वामी विवेकानंद जी ने आगे समझाते हुए कहा
कि," मनुष्य की मृत्यु होती है।
उसके शव का अंतिम संस्कार करना होता है। अरब
देशों में वृक्ष नही होते थे, केवल रेत थी। अतः वहाँ
मृतिका समाधि का प्रचलन हुआ, जिसे आप
दफनाना कहते हैं।
भारत में वृक्ष बहुत बङी संख्या में थे, लकडी.पर्याप्त
उपलब्ध थी अतः भारत में अग्नि संस्कार का प्रचलन
हुआ।
जिस देश में जो सुविधा थी वहाँ उसी का प्रचलन
बढा।
वहाँ जो मजहब पनपा उसने उसे अपने दर्शन से जोङ
लिया।
"फैज अली विस्मित होते हुए बोला!
"स्वामी जी इसका मतलब है कि हमें शव का अंतिम
संस्कार प्रदेश और देश के अनुसार करना चाहिये।
मजहब के अनुसार नही।
"स्वामी जी बोले , "हाँ! यही उचित है।
" किन्तु अब लोगों ने उसके साथ धर्म को जोङ
दिया। मुसलमान ये मानता है कि उसका ये शरीर
कयामत के दिन उठेगा इसलिए वह शरीर को जलाकर
समाप्त नही करना चाहता।
हिन्दु मानता है कि उसकी आत्मा फिर से नया
शरीर धारण करेगी इसलिए उसे मृत शरीर से एक क्षंण
भी मोह नही होता।
"फैज अलि ने पूछा कि, "एक मुसलमान के शव को
जलाया जाए और एक हिन्दु के शव को दफनाया
जाए तो क्या प्रभु नाराज नही होंगे?
"स्वामी जी ने कहा," प्रकृति के नियम ही प्रभु का
आदेश हैं।
वैसे प्रभु कभी रुष्ट नही होते वे प्रेमसागर हैं, करुणा
सागर है।
"फैज अलि ने पूछा तो हमें उनसे डरना नही चाहिए?
स्वामी जी बोले, "नही! हमें तो ईश्वर से प्रेम करना
चाहिए वो तो पिता समान है, दया का सागर है
फिर उससे भय कैसा।
डरते तो उससे हैं हम जिससे हम प्यार नही करते।
"फैज अलि ने हाँथ जोङकर स्वामी विवेकानंद जी से
पूछा, "तो फिर मजहबों के कठघरों से मुक्त कैसे हुआ
जा सकता है?
"स्वामी जी ने फैज अलि की तरफ देखते हुए
मुस्कराकर कहा,
"क्या तुम सचमुच कठघरों से मुक्त होना चाहते हो?"
फैज अलि ने स्वीकार करने की स्थिति में अपना सर
हिला दिया।
स्वामी जी ने आगे समझाते हुए कहा,"फल की दुकान
पर जाओ, तुम देखोगे वहाँ आम, नारियल, केले,
संतरे,अंगूर आदि अनेक फल बिकते हैं; किंतु वो दुकान
तो फल की दुकान ही कहलाती है।
वहाँ अलग-अलग नाम से फल ही रखे होते हैं।
" फैज अलि ने हाँ में सर हिला दिया।
स्वामी विवेकानंद जी ने आगे कहा कि ,"अंश से
अंशी की ओर चलो।
तुम पाओगे कि सब उसी प्रभु के रूप हैं।
"फैज अलि अविरल आश्चर्य से स्वामी विवेकानंद जी
को देखते रहे और बोले "स्वामी जी मनुष्य ये सब क्यों
नही समझता?
"स्वामी विवेकानंद जी ने शांत स्वर में कहा, मित्र!
प्रभु की माया को कोई नही समझता।
मेरा मानना तो यही है कि, "सभी धर्मों का गंतव्य
स्थान एक है।
जिस प्रकार विभिन्न मार्गो से बहती हुई नदियां
समुंद्र में जाकर गिरती हैं, उसी प्रकार सब मतमतान्तर
परमात्मा की ओर ले जाते हैं।
मानव धर्म एक है, मानव जाति एक है।"...

Sunday 2 August 2015

Happy Friendship Day

दोस्ती की नन्ही सी परिभाषा
मैं शब्द, तुम अर्थ
तुम बिन...मैं व्यर्थ..!!
Happy Friendship Day.
.
राह देखी थी इस दिन की कब से,
आगे से सपने सजा रखे थे न जाने कब से।
बड़े उतावले थे चाहने को,
जिंदगी का अगला पड़ाव पाने को।
पर न जाने क्यों दिल में आज कुछ ख्याल आता है,
वक्त को रोकने का जी चाहता है।
जिन बातों को लेकर रोते थे,
आज उन पर हंसी आती है।
न जाने क्यों उन पलों की याद बहुत सताती है।
कहा करता था बड़ी मुश्किल से इतने साल सह गया,
पर आज न जाने क्यों ऐसा लगता है कुछ पीछे रह गया।
कही, अनकही हजारों बातें रह गई,
न भूलने वाली कुछ यादें रह गई।
मेरी टांग अब कौन खींचा करेगा?
सिर्फ मेरा सर खाने को कौन मेरा पीछा करेगा?
जहाँ हजारों का हिसाब नहीं,
वहाँ 2-2 रूपए के लिए कौन लडेगा?
कौन रात भर जाग कर साथ पढेगा?
कौन मेरा लंच मुझसे पूछे बिना खाएगा?
कौन मेरे नये नए नए नाम बनाएगा?
मैं अब बिना मतलब के किससे लडूंगा?
बिना टॉपिक के, किससे फालतू की बकवास करूँगा?
कौन-कौन फ़ैल होता है, दिलासा कौन दिलाएगा?
कौन गलती से नंबर आने पर गालियां सुनाएगा?
थङी की वो चाय किसके साथ पिऊंगा?
वो हंसी के पल किसके साथ जिऊंगा?
एसे दोस्त कहाँ मिलेंगे जो खाई में भी धक्का दे आएं,
और फिर हमें बचाने खुद भी कूद जाए।
मेरी गजलों से परेशान कौन होगा?
कभी मुझे किसी लड़की के साथ बात करते देख हैरान कौन होगा?
कौन कहेगा चल बे तेरे जोक्स पे हंसी नहीं आती?
कौन पीछे से बुला कर कहेगा आगे देख भाई?
कैरम में किसके साथ खेलूँगा?
किसके साथ में बोरिंग लेक्चर झेलूँगा?
प्रोफेसर के पीछे से राक्षस की तरह कौन हंसेगा?
मेरे सर्टिफिकेट को रद्दी कहने की हिम्मत कौन करेगा?
बिना डरे सच्ची राय देने की हिम्मत कौन करेगा?
स्टेज पर अब किसके साथ जाऊंगा?
जूनियर के फालतू के लेक्चर कैसे सुनाऊंगा?
अचानक बिना मतलब के किसी को भी देखकर के पागलों की तरह हँसना,
न जाने यह फिर कब कर पाउँगा?
कह दो दोस्तों दुबारा से यह मौका।
दोस्तों के लिए प्रोफेसर से कब लड़ पाएँगे?
क्या वे दिन फिर से आ पाएँगे?
रात को 2 बजे परांठे खाने साथ कौन चलेगा?
तीन गिलास लस्सी पीने की शर्त कौन लगाएगा?
कौन मुझे मेरी काबिलियत पर भरोसा दिलाएगा?
और ज्यादा उड़ने पर जमीन पर लाएगा?
मेरी ख़ुशी में सच में खुश कौन होगा?
मेरे गम में मुझसे ज्यादा दु:खी कौन होगा?
मेरी यह कविता कौन पढ़ेगा?
कौन इसे सच में समझेगा?
बहुत कुछ लिखना अभी बाकी है,
कुछ साथ शायद बाकी है।
हम बेमतलब की बातों को लेकर दुश्मन न बन जाए दोस्तों,
हम अजनबी न बन जाएं दोस्तों।
जिंदगी के रंगों में दोस्ती का रंग फीका न पङ जाए,
कही ऐसा न हो दूसरे रिश्तों के भीड़ में दोस्ती दम तोड़ जाए।
जिंदगी में मिलने की फरियाद करते रहना,
अगर न मिल सकें तो कम से कम याद करते रहना।
चाहे जितना हँस लो आज मुझ पर मैं बुरा नहीं मानूंगा,
इस हंसी को अपने दिल में बसा लूँगा।
और जब याद आएगी तुम्हारी,
यही हंसी लेकर थोडा मुस्कुरा लूँगा।
याद रखना मेरा नाम,
और मेरे दोस्तों यह छोटा सा पैगाम।
HAPPY FRIENDSHIP DAY TO ALL.