सुप्रभात.! 🙏
ईस्वी नव वर्ष 2019 आपके लिए मंगलमय हो।
रिश्तों में स्नेह एवं सौहार्द प्रतिदिन बढ़े, रिश्तों की मर्यादा बनी रहे और हम एक दूसरे की भावनाओं व अपेक्षाओं का सम्मान कर सकें।
एक दूसरे की बड़ी से बड़ी गलतियों को हम आपसी प्रेम के सामने तुच्छ मानकर क्षमा कर सकें।
हम प्रेम के बंधनों में बंधे रहकर भी एक दूसरे की निजी स्वतंत्रता का सम्मान कर सकें और खुलकर उन्मुक्त जीवन जिएं, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ:-
.
डॉ. बी. पी. शर्मा - श्रीमती संतोष शर्मा,
डॉ. प्रवीण शर्मा - डॉ. स्नेहलता शर्मा,
प्रनेह शर्मा - प्रनित शर्मा
.
.
.
.
.
न भारतीयो नव संवत्सरोsयं
तथापि सर्वस्य शिवप्रद: स्यात्।
यतो धरित्री निखिलैव माता
तत: कुटुम्बायितमेव विश्वम्।।
यद्यपि यह नव वर्ष भारतीय नही है, तथापि सबके लिये कल्याणप्रद हो; क्योंकि सम्पूर्ण धरती सबकी माता ही है !!!!!
आप सभी को वर्ष 2019में पदार्पण की अग्रिम मंगलकामनायें !! यह वर्ष आपके लिये आनन्द, आरोग्य, उत्साह, ऐश्वर्यप्रदायक हो !!