Friday, 30 September 2016

पितृ तर्पणम्

Tarpanam – हमारा जीवन हमारे माता पिता का दिया हुआ जीवन है| हमारी आत्मा ने हमारे पिता के वीर्य में शरण लिया, माता के गर्भ मेंस्थापित हुआ और गर्भवास पूरा होने पर शरीर के रूप में आत्मा इस धरती पर जीवन के प्राराब्ध को पूर्ण करने के लिए प्रकट हुई|

हमारे माता पिता ने हमारे दादा नाना दादी नानी आदि के द्वारा इस धरती पर जन्म लिया| इसी तरह हमारे दादा दादी नाना नानी आदि,  हमारे पड़ दादा पड़ दादी पड़ नाना पड़ नानी आदि से अवतरित हुई| यही है वंश परंपरा और यही हैं हमारे पूर्वज, ancestors और हम इनके वंशज| हम अपनी वंश परंपरा के आज की कड़ी हैं जिसे हमारे बच्चे आगे बढ़ाएंगे|

हम अपने माता पिता और पूर्वजों के ऋणी हैं जो हमारे साथ किसी न किसी कर्मानुबंधन से जुड़े हैं| अपने माता पिता और पूर्वजों के पूर्व जन्मों के कुछ कर्म हमसे जुड़े हैं| Scientifically भी देखें तो हमारे parents के genes ने हमारा निर्माण किया और हमारे parents का उनके parents ने|

पितृ कौन हैं?

पितृ एक अत्यधिक विकसित पूर्वज अस्तित्व हैं जो धार्मिक रूप से इतने उच्च हैं की वे अपने वंशज के आत्मा के उत्थान का काम करते हैं| जीवन की समस्त खुशियों और शुभ फलों के लिये पितरों के आशीर्वाद की आवश्यकता रहती है| अपने पूर्वजों को कृतज्ञता से याद करना और उनकी मुक्ति के लिये कर्म करने से हम उनके ऋणों से मुक्त हो सकते हैं और जिस कर्मानुबंधन से जुड़े हैं, उससे मुक्त हो सकते हैं|

Tarpanam या पितृ तर्पण क्या है?

इन्ही स्वर्गवासी आत्माओं की शान्ति के लिए और उन्हें पितृ लोक से अगले लोकों में प्रस्थान के लिये पितृ तर्पण उनके वंशजों द्वारा किया जाता है| हिन्दू धर्म में ये एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, पर धार्मिक अनुष्ठान ना भी मानें तो ये किसी के द्वारा भी किया जा सकता है क्यूंकि आप अपने अपने दिवंगत पूर्वज, जिनके genes से आप बने हैं, उन्हें याद कर रहे हैं, उनसे जुड़ रहे हैं|

तर्पण या तर्पणम का अर्थ है वो अर्पण जो तृप्त करे, संतुष्ट करे| इस क्रिया के द्वारा हम देवों का, हृषी जनों का और पितरों के ऋण का आभार प्रकट करते हैं| जब हम अपने दिवंगत पितरों के लिए ये अनुष्ठान करते हैं तो वो पितृ तर्पण बन जाता है| जिस तरह यज्ञ और हवन आदि में अग्नि के द्वारा देवताओं का आह्वान किया जाता है, उसी प्रकार पितृ तर्पण में जल के द्वारा पितरों का आह्वान करके एक खास तरीके से छोड़ा जाता है जिससे पितरों को मुक्ति मिले|

Tarpanam या पितृ तर्पण कब करें?

पितृ तर्पण अमावस्या को किया जाता है| वैसे तो हर वर्ष श्राद्ध या महालया के दिन खास हैं, पर पितृ तर्पण हर अमावस्या को किया जा सकता है| अमावस्या के दिन सूर्य और चन्द्र एक साथ होते हैं – सूर्य आत्मकारक हैं और चन्द्र पोषण के कारक| पञ्च महाभूत – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश – इनका प्रभाव उस दिन भूलोक पर खास होता है| और उस दिन जल तत्व के द्वारा हम अपने पूर्वजों को भोग लगाकर संतुष्ट कर सकते हैं| पितृ लोक चंद्रमा के ठीक ऊपर अनदेखा लोक है जो अमावस्या के दिन सूर्य चन्द्र के सामीप्य से लौकिक हो उठता है|

और और ऐसा ही एक खास दिन आ रहा है – 2 अगस्त 2016 मंगलवार को| ये दिन कृष्ण अमावस्या का दिन है| सूर्य और चन्द्र इस दिन कर्क राशी में शनिदेव के पुष्य नक्षत्र में रहेंगे जो इस दिन को खास बनायेंगे| इसे तमिल में आदि अमावस्या और मलयालम में कर्किडा वाव कहते हैं|

इस दिन का पितृ तर्पण हमारे या हमारे कुल में किसी के जाने अनजाने में किये गए कर्म – जो पारवारिक श्राप के रूप में जीवन में दुःख का कारण बनती हैं – उन कर्मों से हमें मुक्ति दिला सकती हैं| हमारे पूर्वज उस दिन हमारे Tarpanam द्वारा दिये गये अन्न जल को सूक्ष्म रूप से प्राप्त कर संतुष्ट होकर जब प्रकाश की तरफ जाते हैं तो हमें पूरा आशीर्वाद देकर अग्रसर होते हैं| इस दिन पूर्वज पृथ्वी पर अपने वंशजों से अर्पण –  Tarpanam के रूप में स्वीकार करने आते हैं और तृप्त होकर आशीर्वाद देकर जाते हैं|

Tarpanam या पितृ तर्पण कैसे करें?

अगर आपके पास समय है तो किसी कर्म कांडी पुरोहित के द्वारा तर्पण किया जा सकता है| पर आज के भाग दौड़ के जीवन में और working day होने की वजह से शायद हर एक के लिये ये पॉसिबल ना हो| पर इसका मतलब ये नहीं की आप अपने पितरों का Tarpanam ना कर सकें|

जिस युग हम जी रहें हैं वो कलियुग के साथ नामयुग भी है| इस युग में कर्म काण्ड से ज्यादा महत्वपूर्ण है – भाव| सिर्फ नामजप से कलियुग में मुक्ति पायी जा सकती है| इस युग में भाव से आप जो कर्म करेंगे वो पूरी तरह स्वीकार्य है| Tarpanam या पितृ तर्पण भी आप खुद कर सकते हैं| आइये आज Tarpanam का एक सरल तरीका समझते हैं जो स्त्री या पुरुष कोई भी अपने पूर्वजों के लिये कर सकता है|

ये Tarpanam या पितृ तर्पण आप अपने घर की छत पर,  किसी बालकनी में, घर के पिछले हिस्से में या किसी खुली जगह पर कर सकते हैं| कमरे के अन्दर या घर के मंदिर के आगे नहीं करना है|

Tarpanam के लिये पदार्थ जो आपको चाहिये|

ताम्बा, कांसा या पीतल का लोटा (स्टील या प्लास्टिक का नहीं होना चाहिये)
थोड़े उबले हुए चावल
काले तिल थोड़े
दूर्वा घास (दर्भा या कुशा घास जो आपको पूजा स्टोर या लोकल मंदिर में भी मिल जाती है – यदि ना भी मिले तो भी तर्पण किया जा सकता है)
मिटटी का दिया बाती तिल के तेल के साथ
अगरबत्ती या धूप
एक बड़ी थाली या परात
केले का पत्ता थोडा बड़ा टुकड़ा यदि मिल जाये| नहीं मिले तो थाली या परात ही use करें|
Tarpanam अनुष्ठान

बैठने के लिये चटाई, mat या कोई धुली साफ़ चादर पर cross leg बैठ जायें| यदि cross leg ना बैठ सकें तो किसी छोटी स्टूल पर जैसे हो सके, वैसे बैठ जायें| यदि ना बैठ सके तो एक ऊंची स्टूल रख कर उस पर tarpanam कर सकते हैं| जगह को साफ़ करके दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके बैठना है|

सबसे पहले लोटे में गंगा जल डालें फिर शुद्ध जल से भर दें| (गंगा जल ना मिले तो सिर्फ शुद्ध जल ले लें) अब दिया और अगरबत्ती/धूप जला दें|
अब लोटे पर सीधा हाथ पहले, फिर उसके ऊपर उल्टा हाथ रखकर पितरों का आवाहन करना है| यदि हो सके तो ये मंत्र बोलें:  ॐ आगच्छन्तु मे पितरः इमं गृह्णन्तु जलान्जलिम|  यदि मन्त्र बोलने में कठिनाई हो तो दिल से अपने पितरों को बुलायें की हे मेरे पूर्वज और पितृ गण, आप कृपा करके पधारें और मेरा अनुष्ठान स्वीकार करें| पितरों का आवाहन जल में किया गया है, लोटे को दिये और अगरबत्ती/धूप से तीन आरती दे कर दिये को right साइड में अपने सामने रख दें|
अब दूर्वा है तो केले के पत्ते पर (जो थाली में रखनी है) या थाली/परात पर तीन दूर्वा सीधी (vertical NOT horizontal) रखें| दूर्वा नहीं है तो कोई बात नहीं|
अब उबले चावल में काले तिल मिलाकर एक मुठ्ठी लेकर उसका एक गोला बनायें| ये आपके मात्रु तरफ के पितरों के लिए पहला अर्पण है| अगर आपकी माता या पिता जीवित हैं तो अर्पण में उन्हें शामिल नहीं करना है, सिर्फ माता की तीन पीढ़ियों को शामिल करना है|
यदि माता या पिता का स्वर्गवास हो चुका हो, तो उन्हें पहले संबोधित करना है| दोनों हाथों में चावल तिल का गोला लेकर अपने छाती के पास लगायें और दिल से, पूरे भाव से मन में धारणा करें “ये पहला अर्पण मैं (अपनी माता और) अपनी माता की तीन पीढ़ियों को अर्पित करता/करती हूँ| हे (माँ और) माँ की तीन पीढ़ी के आदरणीय पूर्वज गण, अपने वंशज से इस अर्पण को स्वीकार कर मुझे कृतार्थ करें|” इस भाव से तिल चावल के गोले को पहली दूर्वा पर रख दें|
अब उलटे हाथ में लोटा पकड़ें (लोटे से शुद्ध चम्मच से भी जल ले सकते हैं) और जल की धार बना कर सीधे हाथ की अंजुली से तिल चावल के गोले को जल चढ़ाना है| जल इस तरीके से प्रवाहित करना है की सीधे हाथ की तर्जनी ऊँगली (index finger) और अंगूठे (thumb) के बीच से जल प्रवाह हो और तिल चावल के गोले पर गिरे| पूरी भावना से तथा पूरे मन से धारणा करनी है की “हे (माँ और) माँ की तीन पीढ़ी के आदरणीय पूर्वज गण, अपने वंशज से इस अन्न जल अर्पण की उर्जा को ग्रहण करें, प्रकाश की तरफ अग्रसर हों और मुझ पर अपनी पूरी कृपा करके मुझे आशीर्वाद दें”
इसके बाद दोनों हाथों में चावल तिल का दूसरा गोला लेकर अपने छाती के पास लगायें और दिल से, पूरे भाव से मन में धारणा करें “ये दूसरा अर्पण मैं (अपने पिता और) पिता की तीन पीढ़ियों को अर्पित करता/करती हूँ| हे (पिताजी और) मेरे पिता की तीन पीढ़ी के आदरणीय पूर्वज गण, अपने वंशज से इस अर्पण को स्वीकार कर मुझे कृतार्थ करें|” इस भाव से तिल चावल के गोले को दूसरी दूर्वा पर रख दें|
अब उलटे हाथ में उसी तरह लोटा पकड़ कर सीधे हाथ से जल की धार चढ़ायें| पूरी भावना से तथा पूरे मन से धारणा करनी है की “हे (पिताजी और) पिता की तीन पीढ़ी के आदरणीय पूर्वज गण, अपने वंशज से इस अन्न जल अर्पण की उर्जा को ग्रहण करें, प्रकाश की तरफ अग्रसर हों और मुझ पर अपनी पूरी कृपा करके मुझे आशीर्वाद दें”
अब जितना तिल चावल बचा है उसका आखिरी गोला बना कर, पहले की तरह छाती से लगा कर पूरे भाव से धारणा करें की “अब तक के समस्त पूर्व जन्मों के मेरे समस्त पितृ गण, जाने या अन्जान पूर्वज, अपने वंशज से इस अर्पण को स्वीकार कर मुझे कृतार्थ करें|” इस भाव से तिल चावल के गोले को तीसरी दूर्वा पर रख दें|
इसके बाद जल प्रवाहित करें| पूरे मन से धारणा करें की “अब तक के समस्त पूर्व जन्मों के मेरे समस्त पितृ गण, जाने या अन्जान पूर्वज, अपने वंशज से इस अन्न जल अर्पण की उर्जा को ग्रहण करें, प्रकाश की तरफ अग्रसर हों और मुझ पर अपनी पूरी कृपा करके मुझे आशीर्वाद दें”
जलते हुए दीये और अगरबत्ती से इस अर्पण की तीन आरती करें| खड़े होकर दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें और पितरों को याद करते हुए क्षमा प्रार्थना करें की “हे मेरे पितरों, जाने अनजाने में मुझसे या मेरे कुल में किसी से कोई गलती, कोई अपराध हुआ हो तो मैं भरे मन से क्षमा प्रार्थी हूँ, क्षमा करें और तृप्त होकर आशीर्वाद दें|”
इसके बाद अर्पण को थोड़ी देर वहीँ रहने दें| कोई जानवर या पक्षी, विशेषकर कौव्वा इस अर्पण को ग्रहण करे तो अच्छा माना जाता है, ना भी करे तो कोई बात नहीं| अगर आपने अपने छत पर ये अर्पण किया है तो शाम तक वहीँ रहने दें अन्यथा थोड़ी देर के बाद पारात के जल, चावल तिल के गोलों को किस पेड़ के नीचे डाल दें की किसी का पैर ना पड़े| आपका पितृ तर्पण सम्पूर्ण हुआ|

तर्पण के समय यदि लोटा गिर जाये तो जल फिर भर लें, दिया बुझ जाये तो फिर जला लें, कहने का मतलब किसी तरह का वहम ना करें, ये मन के भाव की क्रिया है, अपने भाव पर ध्यान रखें| इस पितृ तर्पण को आनेवाली कृष्णा अमावास्या के दिन अपने हाथों से करें और तृप्त पितरों के आशीर्वाद के प्रार्थी बनें|

पितृ तर्पणम्

Tarpanam – हमारा जीवन हमारे माता पिता का दिया हुआ जीवन है| हमारी आत्मा ने हमारे पिता के वीर्य में शरण लिया, माता के गर्भ मेंस्थापित हुआ और गर्भवास पूरा होने पर शरीर के रूप में आत्मा इस धरती पर जीवन के प्राराब्ध को पूर्ण करने के लिए प्रकट हुई|

हमारे माता पिता ने हमारे दादा नाना दादी नानी आदि के द्वारा इस धरती पर जन्म लिया| इसी तरह हमारे दादा दादी नाना नानी आदि,  हमारे पड़ दादा पड़ दादी पड़ नाना पड़ नानी आदि से अवतरित हुई| यही है वंश परंपरा और यही हैं हमारे पूर्वज, ancestors और हम इनके वंशज| हम अपनी वंश परंपरा के आज की कड़ी हैं जिसे हमारे बच्चे आगे बढ़ाएंगे|

हम अपने माता पिता और पूर्वजों के ऋणी हैं जो हमारे साथ किसी न किसी कर्मानुबंधन से जुड़े हैं| अपने माता पिता और पूर्वजों के पूर्व जन्मों के कुछ कर्म हमसे जुड़े हैं| Scientifically भी देखें तो हमारे parents के genes ने हमारा निर्माण किया और हमारे parents का उनके parents ने|

पितृ कौन हैं?

पितृ एक अत्यधिक विकसित पूर्वज अस्तित्व हैं जो धार्मिक रूप से इतने उच्च हैं की वे अपने वंशज के आत्मा के उत्थान का काम करते हैं| जीवन की समस्त खुशियों और शुभ फलों के लिये पितरों के आशीर्वाद की आवश्यकता रहती है| अपने पूर्वजों को कृतज्ञता से याद करना और उनकी मुक्ति के लिये कर्म करने से हम उनके ऋणों से मुक्त हो सकते हैं और जिस कर्मानुबंधन से जुड़े हैं, उससे मुक्त हो सकते हैं|

Tarpanam या पितृ तर्पण क्या है?

इन्ही स्वर्गवासी आत्माओं की शान्ति के लिए और उन्हें पितृ लोक से अगले लोकों में प्रस्थान के लिये पितृ तर्पण उनके वंशजों द्वारा किया जाता है| हिन्दू धर्म में ये एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, पर धार्मिक अनुष्ठान ना भी मानें तो ये किसी के द्वारा भी किया जा सकता है क्यूंकि आप अपने अपने दिवंगत पूर्वज, जिनके genes से आप बने हैं, उन्हें याद कर रहे हैं, उनसे जुड़ रहे हैं|

तर्पण या तर्पणम का अर्थ है वो अर्पण जो तृप्त करे, संतुष्ट करे| इस क्रिया के द्वारा हम देवों का, हृषी जनों का और पितरों के ऋण का आभार प्रकट करते हैं| जब हम अपने दिवंगत पितरों के लिए ये अनुष्ठान करते हैं तो वो पितृ तर्पण बन जाता है| जिस तरह यज्ञ और हवन आदि में अग्नि के द्वारा देवताओं का आह्वान किया जाता है, उसी प्रकार पितृ तर्पण में जल के द्वारा पितरों का आह्वान करके एक खास तरीके से छोड़ा जाता है जिससे पितरों को मुक्ति मिले|

Tarpanam या पितृ तर्पण कब करें?

पितृ तर्पण अमावस्या को किया जाता है| वैसे तो हर वर्ष श्राद्ध या महालया के दिन खास हैं, पर पितृ तर्पण हर अमावस्या को किया जा सकता है| अमावस्या के दिन सूर्य और चन्द्र एक साथ होते हैं – सूर्य आत्मकारक हैं और चन्द्र पोषण के कारक| पञ्च महाभूत – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश – इनका प्रभाव उस दिन भूलोक पर खास होता है| और उस दिन जल तत्व के द्वारा हम अपने पूर्वजों को भोग लगाकर संतुष्ट कर सकते हैं| पितृ लोक चंद्रमा के ठीक ऊपर अनदेखा लोक है जो अमावस्या के दिन सूर्य चन्द्र के सामीप्य से लौकिक हो उठता है|

और और ऐसा ही एक खास दिन आ रहा है – 2 अगस्त 2016 मंगलवार को| ये दिन कृष्ण अमावस्या का दिन है| सूर्य और चन्द्र इस दिन कर्क राशी में शनिदेव के पुष्य नक्षत्र में रहेंगे जो इस दिन को खास बनायेंगे| इसे तमिल में आदि अमावस्या और मलयालम में कर्किडा वाव कहते हैं|

इस दिन का पितृ तर्पण हमारे या हमारे कुल में किसी के जाने अनजाने में किये गए कर्म – जो पारवारिक श्राप के रूप में जीवन में दुःख का कारण बनती हैं – उन कर्मों से हमें मुक्ति दिला सकती हैं| हमारे पूर्वज उस दिन हमारे Tarpanam द्वारा दिये गये अन्न जल को सूक्ष्म रूप से प्राप्त कर संतुष्ट होकर जब प्रकाश की तरफ जाते हैं तो हमें पूरा आशीर्वाद देकर अग्रसर होते हैं| इस दिन पूर्वज पृथ्वी पर अपने वंशजों से अर्पण –  Tarpanam के रूप में स्वीकार करने आते हैं और तृप्त होकर आशीर्वाद देकर जाते हैं|

Tarpanam या पितृ तर्पण कैसे करें?

अगर आपके पास समय है तो किसी कर्म कांडी पुरोहित के द्वारा तर्पण किया जा सकता है| पर आज के भाग दौड़ के जीवन में और working day होने की वजह से शायद हर एक के लिये ये पॉसिबल ना हो| पर इसका मतलब ये नहीं की आप अपने पितरों का Tarpanam ना कर सकें|

जिस युग हम जी रहें हैं वो कलियुग के साथ नामयुग भी है| इस युग में कर्म काण्ड से ज्यादा महत्वपूर्ण है – भाव| सिर्फ नामजप से कलियुग में मुक्ति पायी जा सकती है| इस युग में भाव से आप जो कर्म करेंगे वो पूरी तरह स्वीकार्य है| Tarpanam या पितृ तर्पण भी आप खुद कर सकते हैं| आइये आज Tarpanam का एक सरल तरीका समझते हैं जो स्त्री या पुरुष कोई भी अपने पूर्वजों के लिये कर सकता है|

ये Tarpanam या पितृ तर्पण आप अपने घर की छत पर,  किसी बालकनी में, घर के पिछले हिस्से में या किसी खुली जगह पर कर सकते हैं| कमरे के अन्दर या घर के मंदिर के आगे नहीं करना है|

Tarpanam के लिये पदार्थ जो आपको चाहिये|

ताम्बा, कांसा या पीतल का लोटा (स्टील या प्लास्टिक का नहीं होना चाहिये)
थोड़े उबले हुए चावल
काले तिल थोड़े
दूर्वा घास (दर्भा या कुशा घास जो आपको पूजा स्टोर या लोकल मंदिर में भी मिल जाती है – यदि ना भी मिले तो भी तर्पण किया जा सकता है)
मिटटी का दिया बाती तिल के तेल के साथ
अगरबत्ती या धूप
एक बड़ी थाली या परात
केले का पत्ता थोडा बड़ा टुकड़ा यदि मिल जाये| नहीं मिले तो थाली या परात ही use करें|
Tarpanam अनुष्ठान

बैठने के लिये चटाई, mat या कोई धुली साफ़ चादर पर cross leg बैठ जायें| यदि cross leg ना बैठ सकें तो किसी छोटी स्टूल पर जैसे हो सके, वैसे बैठ जायें| यदि ना बैठ सके तो एक ऊंची स्टूल रख कर उस पर tarpanam कर सकते हैं| जगह को साफ़ करके दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके बैठना है|

सबसे पहले लोटे में गंगा जल डालें फिर शुद्ध जल से भर दें| (गंगा जल ना मिले तो सिर्फ शुद्ध जल ले लें) अब दिया और अगरबत्ती/धूप जला दें|
अब लोटे पर सीधा हाथ पहले, फिर उसके ऊपर उल्टा हाथ रखकर पितरों का आवाहन करना है| यदि हो सके तो ये मंत्र बोलें:  ॐ आगच्छन्तु मे पितरः इमं गृह्णन्तु जलान्जलिम|  यदि मन्त्र बोलने में कठिनाई हो तो दिल से अपने पितरों को बुलायें की हे मेरे पूर्वज और पितृ गण, आप कृपा करके पधारें और मेरा अनुष्ठान स्वीकार करें| पितरों का आवाहन जल में किया गया है, लोटे को दिये और अगरबत्ती/धूप से तीन आरती दे कर दिये को right साइड में अपने सामने रख दें|
अब दूर्वा है तो केले के पत्ते पर (जो थाली में रखनी है) या थाली/परात पर तीन दूर्वा सीधी (vertical NOT horizontal) रखें| दूर्वा नहीं है तो कोई बात नहीं|
अब उबले चावल में काले तिल मिलाकर एक मुठ्ठी लेकर उसका एक गोला बनायें| ये आपके मात्रु तरफ के पितरों के लिए पहला अर्पण है| अगर आपकी माता या पिता जीवित हैं तो अर्पण में उन्हें शामिल नहीं करना है, सिर्फ माता की तीन पीढ़ियों को शामिल करना है|
यदि माता या पिता का स्वर्गवास हो चुका हो, तो उन्हें पहले संबोधित करना है| दोनों हाथों में चावल तिल का गोला लेकर अपने छाती के पास लगायें और दिल से, पूरे भाव से मन में धारणा करें “ये पहला अर्पण मैं (अपनी माता और) अपनी माता की तीन पीढ़ियों को अर्पित करता/करती हूँ| हे (माँ और) माँ की तीन पीढ़ी के आदरणीय पूर्वज गण, अपने वंशज से इस अर्पण को स्वीकार कर मुझे कृतार्थ करें|” इस भाव से तिल चावल के गोले को पहली दूर्वा पर रख दें|
अब उलटे हाथ में लोटा पकड़ें (लोटे से शुद्ध चम्मच से भी जल ले सकते हैं) और जल की धार बना कर सीधे हाथ की अंजुली से तिल चावल के गोले को जल चढ़ाना है| जल इस तरीके से प्रवाहित करना है की सीधे हाथ की तर्जनी ऊँगली (index finger) और अंगूठे (thumb) के बीच से जल प्रवाह हो और तिल चावल के गोले पर गिरे| पूरी भावना से तथा पूरे मन से धारणा करनी है की “हे (माँ और) माँ की तीन पीढ़ी के आदरणीय पूर्वज गण, अपने वंशज से इस अन्न जल अर्पण की उर्जा को ग्रहण करें, प्रकाश की तरफ अग्रसर हों और मुझ पर अपनी पूरी कृपा करके मुझे आशीर्वाद दें”
इसके बाद दोनों हाथों में चावल तिल का दूसरा गोला लेकर अपने छाती के पास लगायें और दिल से, पूरे भाव से मन में धारणा करें “ये दूसरा अर्पण मैं (अपने पिता और) पिता की तीन पीढ़ियों को अर्पित करता/करती हूँ| हे (पिताजी और) मेरे पिता की तीन पीढ़ी के आदरणीय पूर्वज गण, अपने वंशज से इस अर्पण को स्वीकार कर मुझे कृतार्थ करें|” इस भाव से तिल चावल के गोले को दूसरी दूर्वा पर रख दें|
अब उलटे हाथ में उसी तरह लोटा पकड़ कर सीधे हाथ से जल की धार चढ़ायें| पूरी भावना से तथा पूरे मन से धारणा करनी है की “हे (पिताजी और) पिता की तीन पीढ़ी के आदरणीय पूर्वज गण, अपने वंशज से इस अन्न जल अर्पण की उर्जा को ग्रहण करें, प्रकाश की तरफ अग्रसर हों और मुझ पर अपनी पूरी कृपा करके मुझे आशीर्वाद दें”
अब जितना तिल चावल बचा है उसका आखिरी गोला बना कर, पहले की तरह छाती से लगा कर पूरे भाव से धारणा करें की “अब तक के समस्त पूर्व जन्मों के मेरे समस्त पितृ गण, जाने या अन्जान पूर्वज, अपने वंशज से इस अर्पण को स्वीकार कर मुझे कृतार्थ करें|” इस भाव से तिल चावल के गोले को तीसरी दूर्वा पर रख दें|
इसके बाद जल प्रवाहित करें| पूरे मन से धारणा करें की “अब तक के समस्त पूर्व जन्मों के मेरे समस्त पितृ गण, जाने या अन्जान पूर्वज, अपने वंशज से इस अन्न जल अर्पण की उर्जा को ग्रहण करें, प्रकाश की तरफ अग्रसर हों और मुझ पर अपनी पूरी कृपा करके मुझे आशीर्वाद दें”
जलते हुए दीये और अगरबत्ती से इस अर्पण की तीन आरती करें| खड़े होकर दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें और पितरों को याद करते हुए क्षमा प्रार्थना करें की “हे मेरे पितरों, जाने अनजाने में मुझसे या मेरे कुल में किसी से कोई गलती, कोई अपराध हुआ हो तो मैं भरे मन से क्षमा प्रार्थी हूँ, क्षमा करें और तृप्त होकर आशीर्वाद दें|”
इसके बाद अर्पण को थोड़ी देर वहीँ रहने दें| कोई जानवर या पक्षी, विशेषकर कौव्वा इस अर्पण को ग्रहण करे तो अच्छा माना जाता है, ना भी करे तो कोई बात नहीं| अगर आपने अपने छत पर ये अर्पण किया है तो शाम तक वहीँ रहने दें अन्यथा थोड़ी देर के बाद पारात के जल, चावल तिल के गोलों को किस पेड़ के नीचे डाल दें की किसी का पैर ना पड़े| आपका पितृ तर्पण सम्पूर्ण हुआ|

तर्पण के समय यदि लोटा गिर जाये तो जल फिर भर लें, दिया बुझ जाये तो फिर जला लें, कहने का मतलब किसी तरह का वहम ना करें, ये मन के भाव की क्रिया है, अपने भाव पर ध्यान रखें| इस पितृ तर्पण को आनेवाली कृष्णा अमावास्या के दिन अपने हाथों से करें और तृप्त पितरों के आशीर्वाद के प्रार्थी बनें|

Wednesday, 14 September 2016

Tables of two digit numbers

*How to write Table of any two digit number?*

For example Table of *87*

First write down *table of 8 than write down table of 7 beside*

  8            7                    87
16         14    (16+1)    174
24         21    (24+2)    261
32         28    (32+2)    348
40         35    (40+3)    435
48         42    (48+4)    522
56         49    (56+4)    609
64         56    (64+5)    696
72         63    (72+6)    783
80         70    (80+7)    870

*This way one can make Tables from10 to 99 .*

*share & teach children*

Thursday, 8 September 2016

Code Blue

Critical

“Code Blue” someone shouted.
There were sounds of rushing, muffled sobs and wails, metal trolleys banging walls and glass syringes being broken open.
He rushed fastest, asked the relatives to wait outside.
“What’s wrong with him?” insisted the patient’s brother on knowing.
“His heart has stopped. Please wait out we don’t have time”.
The nurses had positioned the patient and started the CPR.

The ugliest sound in the world: the desperate rocking of the bed during a cardiac massage, was heard outside the cabin. The high pitch beeps of the defibrillator followed by the thuds of a body due to the electric shock initiated prayers even in the hearts of strangers. The relatives of other patients in the ICU waited outside their cabins, watching the faces of those who were crying. Those who could not bear the sight went inside their cabins.

He went on doing the CPR, knowing that the patient was young, and may still respond. The risk of this highly fatal disease to himself and the nursing staff was taken for granted: there is no time to “dress up” for CPR. He was simultaneously ordering the injections to be given. A male nurse took turns and helped him with the cardiac massage.

It is exhausting. Giddy after some time, he looked at the watch. It was about half an hour since the event.  Almost nil chances now.  He asked the nurse to continue, and came out to inform the relatives.
“He has had a cardiac arrest. We are trying, but it looks difficult” he informed the patient’s brother.
“Why? How come?” the brother shouted as the rest of the family gathered.
“We have been informing you many times. He has been critical. His lungs were not functioning well, his brain has many TB tumors, and his kidneys have been shut due to infection for a long time. It is called multiorgan failure”.
“We don’t know all that, doctor. Save him” said the brother.

Young patient. Fever since over three months. Avoided seeing allopaths for over a month. Diagnosed as multidrug resistant tuberculosis, one of the worst and most difficult diseases to treat. By the time they reached the proper specialist through all the “money saving” channels, it was too late. Almost all Government Hospitals have experts and facilities to treat MDR TB, but somehow people think it is below their dignity to avail of services at Govt hospitals. 

The ICU doctor came out after a while. “We are sorry, he could not be revived” he sadly told the relatives.

Then there was a shriek, as the patient’s brother held the doctor by his collar, and slapped him. Exactly the style of Akshay Kumar from some movie.  A lady doctor tried to stop the brother, but was held by the women in the family and bestowed with blows and abuses. The security, who had allowed the relatives on humanitarian grounds, regretted it, and desperately tried to control the relatives.

In an hour, they all left.

He washed himself. There was no time to cry, complain, register a case or go to TV channels or press. There were 22 other critical patients in the ICU, and he was in charge. He had to forgive, forget, digest it all. And then there was a perpetual expectation of the society to “understand” the misbehavior of the bereaved.

In a few minutes, another gasping patient came in on the same bed.  A young girl with continuous convulsions. He rushed and intubated her, stabilised her. He talked to and pacified her panicked parents.

He had forgotten the slaps, the abuses and the blows he received  a few moments ago. Like filmstars who slap qualified doctors on the screen and earn crores for that “entertainment”, he did not deserve a palatial bungalow and  luxury cars, but as a life saver who saved hundreds every year, he was doomed to an asylum walled by expectations, criticism, abuse and overwork. Saving lives was “just a duty” not deserving respect or rewards.

The stress that comes from handling daily CPRs, saving lives and declaring deaths for years together cannot be acted by any of the Tom Dick Harrys on screen. Most of them are not even intellectually equipped to perceive the education, hard work and traumatizing effects of daily deaths and allegations that a critical care doctor faces.

While exceptionally literate and mature film personalities like Mr. Amitabh Bachchan and Ms. Lata Mangeshkar have always praised the doctors and spoken highly respectfully about them, most other “Muttonshop”  artists have only exemplified their own jealousy about the highly educated doctors, trying to show them down one way or another.

I know of some friends who spend a sad, spoilt day even when they see a funeral  passing by.  The doctor and the nurse have to face it every day, still carry on dealing with money savers, skimpy, arrogant, abusive and violent relatives reaching the hospital at the last moment. They have to garner a calm and control possible only with great effort. This tells upon the doctors’ and nurses' mental and physical health. Being blamed and held responsible for someone’s  death (this has become rampant now: to presume that all deaths are someone’s fault) in spite of trying hard to save them  is something no film star, judge or minister will ever understand. Very few doctors or nurses are able to enjoy a genuinely stress free happiness in their personal life.

Of all the doctors and nurses suffering today because of the illiteracy, poverty and defective policy-making in India, the critical care and casualty doctors are the worst sufferers. My heartfelt tear and salute to their unending  suffering for humanity. Also a strong appeal to the press, law authorities and the government to ensure that these highly stressed doctors are not assaulted, unnecessarily criticized or abused.

Just imagine a world without casualties or Intensive care services. That is a choice which doctors still retain.
Addendum:
In a country where BMWs are gifted freely for achievements in sports, for hitting sixers, where multiple crore rewards are given away in various social-political- religious functions and festivals, the "prize" for saving and serving life is  a sad zilch, often with criticism! Millionaires who walk out of hospitals after "miraculous"recoveries hardly ever send more than a greeting and a box of chocolates, that too with the papers for reimbursement of hospital bills!

Please feel free to share.