Monday, 8 December 2014

ईश्वर क्या चाहते हैं?

एक दिन एक छोटे बच्चे ने अपनी माँ को उपवास करते देखा।
उसने माँ से पुछा कि वो खा क्यो नही रही है और उसे पेट दर्द हो रहा होगा। माँ ने कहा कि मै ये इसलिए कर रही हूँ ताकि भगवान हमारी मनोकामना पूरी करेंगे।
बच्चे ने सोचा हो सकता है खुद को तकलीफ देने से उसे भी जो चाहिए वो मिल जाएगा।
अगले दिन माँ ने देखा कि उसका बेटा कड़ी धूप मे खड़ा है।
माँ ने कारण पूछा तो बच्चे ने कहा, उसे एक खिलौना चाहिए इसलिए वह अपने आप को तकलीफ दे रहा था। तब माँ ने कहा, बेटे अगर तुम मुझसे प्यार से मांगते तो मै तुम्हे खिलौना ला देती, मुझ पर विश्वास करो ऒर तुम्हे अपने आप को दर्द देने की जरुरत नही।
मै तुमसे प्यार करती हूँ और इस तरह तुम्हे नही देख सकती।
इस पर बच्चे ने कहा, क्या भगवान तुमसे प्यार नही करते? वह तुम्हे उपवास करते और तकलीफ लेते देख खुश होते है?
तुम भी तो उनसे प्यार से, बिना दर्द लिए,जो चाहिए मांग सकती हो
ईश्वर पर विश्वास रखें.....सामान्य जीवन जियें... विनम्रता से चलें और ईमानदारी पूर्वक प्यार करें.. !

No comments:

Post a Comment