अंत में यही आएगा तेरे काम,
राम से बड़ा राम का नाम
सुमरिये राम रूप बिन देखे , इसमें कौड़ी लगे ना दाम
नाम की डोरी से बंधकर के,आयेंगे श्री राम
राम से बड़ा राम का नाम
नामी को चिंता यह रहती, नाम ना हो बदनाम
द्रोपदी ने जब नाम पुकारा झट आये घनश्याम
राम से बड़ा राम का नाम
बिना सेतु के सागर को भी, लाँघ सके ना राम
लाँघ गए हनुमान उसी को लेके राम का नाम
राम से बड़ा राम का नाम
वो अभिमानी डूब जायेंगे, जिन मुख में नहीं है राम
वो पत्थर भी तर जायेंगे, लिखा है जिन पर राम
राम से बड़ा राम का नाम
राम से बड़ा राम का नाम, अंत में निकला ये परिणाम
राम से बड़ा राम का नाम
No comments:
Post a Comment