Wednesday, 6 May 2015

मेरी माँ, प्यारी माँ।

मेरी माँ, प्यारी माँ.....
.
तुमने जन्म दिया मुझे, मुझे जीना सिखाया है;
ममता के आँचल में तेरे, प्यार ही प्यार समाया है;
जीवन की इस कड़ी धूप में, माँ तू प्यार का ठंडा साया है;
दुनिया के हर दर्द सह कर भी,
हर दर्द से मुझे उबारा है।
माँ, मेरी प्यारी माँ,
.
उंगली मेरी थाम कर तुमने,
मुझे चलना सिखाया है;
जब-जब लड़खड़ा कर गिरा मैं,
तुमने मुझे सम्भाला है;
प्यार से फूँक कर मेरी चोट पर,
गोद में ले, मरहम लगाया है;
आँसू तब मेरे पोंछ कर तुमने,
मेरी पीठ को प्यार से थपथपाया है।
माँ, मेरी प्यारी माँ,
.
अल्हड़ सी उस मेरी उम्र में,
पापा की हर डाँट से मुझे बचाया है;
शैतानियां मेरी माफ़ करके,
मुझे सीने से लगाया है;
नींद मुझे जब नहीं आती थी,
लोरी गाकर मुझे सुलाया है;
पापा की डाँट से गुस्सा हुआ तो,
प्यार अपना देकर मुझे रिझाया है।
माँ, मेरी प्यारी माँ,
.
जब ज़रूरत थी मुझे दोस्त की,
तुमने हाथ बढ़ाया है;
हर बुरी नज़र, हर बुरी संगत से,
हमेशा मुझे बचाया है;
संस्कार तुमने सारे देकर मुझे,
लोगों में गुणवान बनाया है;
हर बात ध्यान से सुनी मेरी,
हर मुसीबत से मुझे निकाला है।
माँ, मेरी प्यारी माँ,
.
समुन्दर के इन तूफानों में,
लहरों से लड़ना सिखाया है;
जब भी डरा जीवन की मुश्किलों से,
माँ, तुमने ढाढस बंधाया है;
हिम्मत मुझको देकर तुमने,
माँ का हर फ़र्ज़ निभाया है;
"माँ देवी का दूसरा रूप है,
तुम्हारे चरणों में स्वर्ग समाया है।"
माँ, मेरी प्यारी माँ।
Happy Mother's Day.

No comments:

Post a Comment